एशिया कप का इतिहास कहता है कि भारत पाकिस्तान पर भारी ही नहीं बहुत भारी रहा है. खिताब जीतने में भी दोनों टीमों का कोई मुकाबला नहीं है, भारत 7 बार जीता है, पाकिस्तान श्रीलंका तक से भी पीछे रहा है. इस वक्त एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दुबई में एक दूसरे के आमने-सामने हैं. भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम का विकेट लेकर भारत को अच्छी शुरुवात दिला दी है. ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया गया है. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर देखिए आजतक की स्पेशल कवरेज.