scorecardresearch
 
Advertisement

Independence Day: 1947, लाल किला और आजादी की क्रांति कथा.. देखें स्पेशल रिपोर्ट

Independence Day: 1947, लाल किला और आजादी की क्रांति कथा.. देखें स्पेशल रिपोर्ट

आजादी की 75वीं सालगिरह के जश्न का काउंटडाउन शुरू हो गया है. देशभर में आजादी के 75 सालों का जश्न मनाया जा रहा है. क्या आम और क्या खास हर हाथ में तिरंगा है. लाल किला सज गया है. इस बार मौका स्पेशल है, तो तैयारी भी खास है. अभूतपूर्व चौकसी है, हाइटैक सुरक्षा है तो पहली बार 21 तोपों की सलामी में तिरंगे का दम भी दिखेगा. तो इस बार स्वदेशी तोप भी गरजेगी. हर साल 15 अगस्त को ब्रिटिश तोपों की सलामी दी जाती रही है. इस बार उन 21 तोपों के साथ डीआरडीओ की ओर से विकसित की गई. होवित्जर तोप - ATAGS यानी उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम से गोले दागे जाएंगे. फील्ड फायरिंग में इस तोप की ताकत को आजमाया जा चुका है. कल लाल किले पर जब तिरंगा फहराया जाएगा उस वक्त राजधानी किले में तब्दील रहेगी. पूरी दिल्ली नो फ्लाई जोन रहेगी. लाल किले के आसपास सुरक्षा इतनी सख्त होगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. पहली बार ट्रिप वायर अलार्म सिस्टम से चौकसी होगी. देखें ये एपिसोड.

Advertisement
Advertisement