पहलगाम हमले को लेकर भारत ने चौतरफा एक्शन किया है. अब तक 6 आतंकियों के घर उडा दिए गये. त्राल कुलगाम से लेकर बिजबेहरा तक ये एक्शन हुआ. सेना ने आईईडी से आतंकियों के घर उडाए तीन जिलों में आतंकियों की तलाश में बडा ऑपरेशन छेडा गया है. उधमपुर राजौरी पुंछ हर जगह एक्शन चल रहा है. देखें ये बुलेटिन.