देश में कोरोना की रफ्तार और मार कुछ कम पड़ी है. हालांकि पीक अभी नहीं आया है. लगातार तीसरे दिन केस 2 लाख से ऊपर रहे लेकिन बढ़त काफी कम रही. दिल्ली मुंबई में भी ऐसा लग रहा है कि पीक निकल चुका है. वहीं कोरोना संक्रमण की हालिया स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने कोविड से जुड़ी पाबंदियों को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया है. उधर लखनऊ में समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने पर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है. ऐसी ही अन्य अहम और ताजा खबरों के लिए देखते रहें आजतक.
India saw a dip in fresh cases of Corona for third straight day. Although, Covid peak has not arrived yet. On the other hand, the Election Commission has issued a notice to the Samajwadi Party for violation of Covid guidelines. The party had organised a public gathering at its office on January 14. For more news updates, keep watching the video.