अगर आज के दिन चुनाव हों तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं, किस गठबंधन को कितने फीसदी वोट? इसका आंकड़ा मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में सामने आ गया है. सर्वे में ये भी आमने आया है कि पीएम के तौर पर राहुल गांधी कितने लोगों की पसंद है? देशें में लोगों के मुद्दे क्या हैं? देखें.