सेना को नया लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर प्रचंड मिल गया है. प्रचंड यानि बेहद तेज, बेहद ताकतवर. ये प्रचंड भारत की वो शक्ति है जो ऊंचाई वाले इलाकों में भी अपनी धाक जमाएगा. जोधपुर में जब प्रचंड को सेना में शामिल किया गया तो वो तस्वीरें देखकर ही दुश्मन अपनी बर्बादी मान बैठा होगा. गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये विशेष रिपोर्ट.
The Army has got a new Light Combat Helicopter Prachanda. Prachanda means extremely fast and extremely powerful. This mighty is India's power, which will make its mark even in the high altitude areas. When LCH was inducted into the army in Jodhpur, seeing those pictures, the enemy would have accepted his ruin. Watch this special report in this bulletin with Gaurav Sawant.