भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय टीम ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंची है. टोक्यो ओलंपिक में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम की यह जीत महत्वपूर्ण है और इससे मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं.