scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रिटेन में भारत की धमक, आए गीता की शपथ लेने वाले सुनक

ब्रिटेन में भारत की धमक, आए गीता की शपथ लेने वाले सुनक

ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री होंगे. ऋषि सुनक ने चुनाव जीतने के बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटेन प्रधानमंत्री आवास ) पर पहला भाषण दिया. इस दौरान ऋषि सुनक के कलाई पर कलावा या मौली बंधा नजर आया. साल 2020 में ऋषि सुनक जब ब्रिटेन के वित्त मंत्री बने थे तो उन्होंने भगवद्गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. जो बताते हैं कि ऋषि सुनक भले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हों लेकिन 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी'.

The newly elected Prime Minister of United Kingdom and Indian origin Rishi Sunak was seen wearing the Hindu sacred red thread, ‘Kalawa’, during his first speech as prime minister at 10 Downing Street on Tuesday. Kalawa is considered sacred in Hindu religion and is worn in the wrist after performing a puja. Watch video.

Advertisement
Advertisement