scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Bomb Blast की जांच जारी, प्रोफेशनल ने तैयार किया था टाइमर बम

Delhi Bomb Blast की जांच जारी, प्रोफेशनल ने तैयार किया था टाइमर बम

दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं. एक एक कर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि बम को देखकर लग रहा है कि किसी प्रोफेशनल ने तैयार किया है, जिसे बम बनाने की बाकायदा ट्रैनिंग दी गई है. बम में टाइमर डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें बैटरी के पार्ट्स मिले हैं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इसमें किसी बड़े आतंकी संगठन का हाथ हो सकता है. हालांकि अभी भी फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है.

Investigation agencies are on alert after the bomb blast in Delhi near Israel Embassy. One by one, many shocking pieces of information are coming out. Sources say that it seems that a professional has prepared the bomb. A timer device has been used in the bomb.

Advertisement
Advertisement