scorecardresearch
 
Advertisement

फिर काबू से बाहर हो रहा Corona, क्या जल्द ही लगने वाला है Lockdown?

फिर काबू से बाहर हो रहा Corona, क्या जल्द ही लगने वाला है Lockdown?

कोरोना के केस रफ्तार पकड़ रहे हैं साथ ही जोर पकड़ रहा है ये सवाल कि क्या हम लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. खास तौर पर दिल्ली और मुंबई में रहने वाले हर किसी की जेहन में ये सवाल है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री तो यहां तक कह चुके हैं कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी लहर आ चुकी है. आज दिल्ली में कोरोना के नए केस दस हजार के आंकड़े को छू सकता है. दिल्ली में सरकार फिलहाल लॉकडाउन से बच रही है तो महाराष्ट्र की सरकार भी फिलहाल लॉकडाउन जैसे कदम के पक्ष में नहीं. आज कोविड टास्क फोर्स के साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में लॉकडाउन की जगह पाबंदी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.

As the corona cases surge rapidly, the question is also raising that are we moving towards the lockdown. The Health Minister of Delhi has even said that the third wave has arrived in the country and the fifth wave in Delhi. Watch this report.

Advertisement
Advertisement