Russia-Ukraine War: रूस ने अब सीधे तौर पर नाटो देशों को निशाने पर ले लिया है. लवीव पर मिसाइल अटैक पुतिन के खतरनाक इरादों का एक ट्रेलर है. रूस ने लवीव शहर के एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक 6 मिसाइलों के अटैक किया है. ये नाटो देशों के लिए उकसावे वाली कार्रवाई है क्योंकि लवीव से ही नाटो देशों की सरहदें सटी है. तो क्या रूस तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ दुनिया को धकेल रहा है? ऐसा लग रहा है जैसे पश्चिमी देशों के खिलाफ पुतिन ने अब सीधा दांव खेल दिया है. देखें ये वीडियो.
Russia-Ukraine war entered in its third week. Meanwhile Russian troops are attacking Lviv in Ukraine. Watch this video to know why attacking Lviv is equal to attacking NATO.