scorecardresearch
 
Advertisement

ISIS-K in Afghanistan: तालिबान के बाद अफगानिस्तान में ISIS-खुरासान का बरपा कहर, देखें रिपोर्ट

ISIS-K in Afghanistan: तालिबान के बाद अफगानिस्तान में ISIS-खुरासान का बरपा कहर, देखें रिपोर्ट

तालिबान के आने से अफगानिस्तान में पहले ही भागमभाग थी. अब खुरासान ने डर का लेवल और बढ़ा दिया है. तालिबान के खौफ से काबुल एयरपोर्ट की ओर भागने वालों पर आईएसआईएस-खुरासान का कहर बरपा है. सबके जानते हुए, खतरे को भांपते हुए भी आखिरकार गुरुवार शाम काबुल में वो हो गया, जिसे टालने के लिए दुनिया की बड़ी ताकतें लगी हुई थीं. जी हां, काबुल एयरपोर्ट के बाहर डबल ब्लास्ट हुआ जिसमें 100 से ज्यादा लोगं की जान चली गई. डेढ़ सौ से ज्यादा लोग जख्मी हो गए और इन सबके पीछे है सिर्फ एक नाम है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आइसिस खुरासान का नाम लिया तो तालिबानी प्रवक्ता ने भी इसी तरफ इशारा किया. इस्लामिक स्टेट के खुरासान ग्रुप ने खुद एक आत्मघाती हमलावर की तस्वीर जारी हमले की जिम्मेदारी ले ली. दावे के मुताबिक अब्दुल रहमान अल लोघरी नाम के ISIS आतंकी ने खुद को काबुल एयरपोर्ट पर धमाके से उड़ा लिया. देखें ये एपिसोड.

As desperate Afghans crowd Kabul airport trying to get on any evacuation flights to flee the Taliban, officials have warned of another jihadist threat, the Islamic State group. After the serial blast at Kabul Airport, the United States, Britain, and Australia have told people to leave the area for safer locations. US President Joe Biden said there is an acute and growing risk of an attack at the airport by the group's regional chapter, called Islamic State-Khorasan or ISIS-K. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement