इजरायल गाजा पट्टी में मौजूद फिलिस्तीनी नागरिकों से लगातार अनुरोध कर रहा है कि वो वहां से सुरक्षित इलाकों में चले जाएं. क्योंकि जमीन पर होने वाली जंग में हमास के आतंकी उन्हें ढ़ाल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं टैंक के गोलों और गोलियों से किसी की भी जान सकती है.
Israel is continuously requesting the Palestinian citizens present in the Gaza Strip to move to safe areas. Because Hamas terrorists can use them as a shield in the ground war. Not only this, anyone can die due to tank shells and bullets.