पूरी दुनिया की नजर इस वक्त हमास इजरायल युद्ध पर है. जहां गाजापट्टी धमाकों से गूंज रही है, इजरायल के ताकतवर हथियार गाजा पट्टी पर कहर बनकर बरस रहे हैं. युद्ध शुरू हुए 16 दिन हो चुके है लेकिन इजरायल ने साफ कर दिया है कि वो हमास के खात्मे से पहले रूकने वाला नहीं हैं. गाजा पट्टी बॉर्डर पर जहां सेना इजरायल के ताकतवर टैंक तैनात हैं तो आसमान से हमलों की किश्त जारी हो रही है.
The eyes of the whole world are currently on the Hamas-Israel war. While the Gaza Strip is resonating with explosions, Israel's powerful weapons are wreaking havoc on the Gaza Strip.