scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Yatra: अमरनाथ के सैलाब में बह गए श्रद्धालु, ITBP की टीम राहत कार्य में जुटी

Amarnath Yatra: अमरनाथ के सैलाब में बह गए श्रद्धालु, ITBP की टीम राहत कार्य में जुटी

अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने से 15 लोगों की मौत हो गई. कई श्रद्धालु अब भी लापता हैं. शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे बादल फटने से ये हादसा हुआ. जिस वक्त बादल फटा उस समय पवित्र गुफा के पास करीब 15 हजार श्रद्धालु थे. शाम की आरती के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु रूके हुए थे. बता दें कि पवित्र गुफा से करीब दो किलोमीटर दूर बादल फटा. इसके साथ ही अमरनाथ नाले में सैलाब उतर आया. इसकी चपेट में टेंट, कम्यूनिटी किचन आ गए. करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए. पूरे इलाके में सैलाब का पानी भर गया. धार इतना तेज कि किसी को भी बहा ले जाए. देखें वीडियो.

A large number of devotees had been there in Amarnath for the evening aarti. Aead of this about two kilometers away from the holy cave, the cloud burst in which 15 people died. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement