जमीयत उलेमा हिंद की दो दिनों की बैठक खत्म हुई. इस बैठक में जमीयत ने बेहद सख्त प्रस्ताव पारित किया. जमीयत के प्रमुख मदनी ने भड़काने वाला भाषण दिया है. बैठक के आखिरी सत्र में मदनी ने कहा कि जिन्हें हमारा धर्म पसंद नहीं वो ये मुल्क छोडकर चले जाएं. मदनी जो कल आंसू बहा रहे थे आज भड़काने वाले अंदाज में दिखे. उन्होंने विवाद सुलगाने वाला भाषण दिया. बहुत कुछ ऐसा बोले जिस पर मजहबी प्रतिक्रिया आना तय है. इस वीडियो में देखें क्या बोले मदनी.
The two-day meeting of Jamiat Ulama Hind ended. In this meeting, the Jamiat passed a very strict resolution. Jamiat chief Madani has given a provocative speech. Watch this video to know more.