Maulana Madani on Gyanvapi: देवबंद में आयोजित सम्मेलन में मुस्लिमों की हिमायत का दम भरने वाले जमीयत उलेमा ए हिंद ने आज फिर बता दिया कि लड़ाई अभी और तेज होगी. इस जलसे में बात मस्जिद की हुई. मुस्लिमों पर कथित जुल्म की आवाज उठी और जमीयत ने अपने इरादे बता दिए. हिंदू-मुसलमान की लड़ाई में जमीयत का नया तेवर है, नया अंदाज है. 2 दिनों के जलसे में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर मंथन हुआ, मथुरा की ईदगाह मस्जिद पर मंथन हुआ, कुतुब मीनार की दावेदारी को लेकर भी चर्चा हुई और कॉमन सिविल कोड का प्रस्ताव भी आया. इन्हीं एजेंडे का जिक्र करते करते हुए जमीयत ने अपना मंसूबा साफ कर दिया. देवबंद की जमीन पर इनका जलसा सजा को जमीयत के नेताओं ने ये बताने में देर नहीं की कि लड़ाई अभी बाकी है. देखें वीडियो.
The Muslim Jamiat Ulama-e-Hind said on Sunday in Deoband that the Uniform Civil Code would prevent observance of personal law and, thus, is against the guarantees given in the Indian Constitution. Watch this video to know more.