जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. बारामूला क्षेत्र को लेकर सबसे अधिक दिलचस्पी है. यहां इस बार मुकाबला बहुकोणीय है. इन चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन है. बारामूला सीट से कांग्रेस के इकबाल मीर मैदान में है, लेकिन NC के जावेद हसन बेग भी मैदान में उतर गए. क्या है बारामूला में चुनावी मिजाज? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.