कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच है. इस बार चुनाव में आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी नेशनल कॉन्फ्रेंस से, जबकि पीडीपी से वहीद उर रहमान पर्रा चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि 13 मई को मतदान होना है, जहां कुल 17.43 लाख कुल वोटर्स हैं. ग्राउंड रिपोर्ट देखिए eBikeReporter में.