scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 'डबल टारगेट' किलिंग, देखें 11 दिनों में हुए तीन बड़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में 'डबल टारगेट' किलिंग, देखें 11 दिनों में हुए तीन बड़े आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ गोली-बारी फिर से शुरू हो गई. मेंढर के जंगलों में आतंकी छुपे हैं. सुरक्षा बलों का ऑपेरशन भी जारी है. सुरक्षा बलों ने आतंकियों के तीन मददगारों को भी हिरासत में लिया है. तीनों जंगल में आंतकियों को रसद पहुंचा रहे थे. कश्मीर में सुरक्षा बलों की सख्ती से बौखलाए आतंकियों की टारगेट किलिंग खत्म नहीं हो रही. एक बार फिर आतंकियों ने गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया. एक ही दिन में बिहार को गोलगप्पे वाले और यूपी के मजदूर की हत्या कर दी गई. श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने बिहार के गोलगप्पे वाले को पास से गोली मार दी. 30 साल का अरविंद कुमार साह उस वक्त रेहड़ी चला रहा था. देखें ये एपिसोड.

The terrorists are looking for double target killing in Jammu Kashmir these days. A vendor from Bihar and a labourer from Uttar Pradesh were killed by terrorists in Jammu and Kashmir recently. Arbind Kumar Sah, from Banka district, was shot dead outside a park in the Eidgah area of Srinagar while Sagir Ahmad, from Saharanpur, was attacked in Pulwama. This is the second such attack on non-locals in the Valley this month. In the last 11 days, the terrorists have done three major attacks on soft targets to create panic among the netizens Watch this episode.

Advertisement
Advertisement