अयोध्या में राम बस कुछ ही दिनों में आने वाले हैं. इसके लिए सारे देश में मंदिर सजाए जा रहे हैं. ऐसा ही एक जम्मू का मंदिर है रघुनाथ धाम जो उत्तर भारत के मंदिरों में से प्रमुख माना जाता है. इस मंदिर का काफी लंबा इतिहास है. अर्पिता आर्या के साथ जम्मू से देखें ये खास रिपोर्ट.