scorecardresearch
 
Advertisement

Shinzo Abe News: पीएम मोदी ने शिंजो की मौत पर जताया दुख, घोषित किया राष्ट्रीय शोक

Shinzo Abe News: पीएम मोदी ने शिंजो की मौत पर जताया दुख, घोषित किया राष्ट्रीय शोक

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे नहीं रहे. जापान के नारा शहर में वो उस वक्त गोली का शिकार हुए जब सड़क किनारे वो चुनाव प्रचार के दौरान भाषण दे रहे थे. भारतीय समय 8 बजे के करीब एक हथियारबंद हमलावर ने उन्हें करीब से गोली मार दी. वो वहीं गिर पड़े. हेलिकॉप्टर से उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. दूसरी तरफ हमलावर को पकड़ लिया गया है. उसकी पहचान 41 साल के तेत्सुया यामागामी के तौर पर हुई है. यामागामी पूर्व नौसैनिक है और उसका कहना है कि वो शिंजो आबे की नीतियों से खुश नहीं था. इस वजह से ही उसने उनकी हत्या कर दी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे की मौत पर शोक जताया है और भारत में कल एक दिन के शोक की घोषणा की है. देखें वीडियो.

Former PM of Japan Shinzo Abe was shot in a public place during an election campaign in Nara, Japan. After which he was taken to hospital and was dead after a few hours of treatment. The shooter who shoot Shinzo Abe was 41 years old former navy soldier Yamagami. According to his statement, he was not happy with the policies of Shinzo Abe. Watch this video.

Advertisement
Advertisement