झारखंड विधानसभा चुनाव में एक तरफ इंडिया गठबंधन है. जहां हेमंत सोरेन की सरकार थी. JMM के साथ कांग्रेस और आरजेडी हैं. दूसरी तरफ बीजेपी अलग-अलग आजसू के साथ चुनावी मैदान में है, एक सीट उसने एलजेपी को भी दी हैं. सवाल है कि किस गठबंधन पर जनता भरोसा करेगी? देखें रांची से 'राजतिलक'.