तिरंगा रैली पर तू-तू, मैं-मैं. देश में ऐसा सरकारी कार्यक्रम ही क्या जिसे लेकर कंट्रोवर्सी ना हो. तो आज राजधानी में संस्कृति मंत्रालय की पहल पर तिरंगा बाइक रैली निकली, बीजेपी सांसदों से लेकर केंद्रीय मंत्रियों तक ने जोर-जोश से हिस्सा लिया लेकिन विपक्ष रैली में शरीक नहीं हुआ. फिर क्या था, देश भक्त से लेकर देश विरोधी तक की बातें छिड़ गईं, तेरा तिरंगा बनाम मेरा तिरंगा जैसे बयान आने लगे. बीजेपी के सांसदों और मंत्रियों ने जहां इस रैली में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, विपक्ष ने इस रैली को पीठ दिखा दिया. देखें ये वीडियो.
Opposition, on Wednesday, didn’t take part in the Tiranga rally from Red Fort to Vijay Chowk near Parliament. Watch this video to know what opposition has said.