scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections को लेकर Noida के मन में क्या है? जॉय ई-बाइक रिपोर्टर ने जाना

UP Elections को लेकर Noida के मन में क्या है? जॉय ई-बाइक रिपोर्टर ने जाना

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. तारीखों के ऐलान के साथ ही रैली और रोड शो पर भी 15 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में जनता को अपनी ओर खींचना नेताओं के लिए अब और भी ज्यादा कठिन हो गया है. इस सबके बीच नेताओं का दल बदल का सिलसिला भी तेज हो गया है. तमाम बड़े चेहरे अब अपनी पार्टियां छोड़ दूसरी पार्टियों के साथ जा हाथ मिला रहे हैं. लेकिन नेताओं की इस सिसायी रेस के बीच जनता के मन में क्या चल रहा है, ये जानने के लिए आजतक की जॉय ई-बाइक रिपोर्टर उत्तर प्रदेश के नोएडा जा पहुंची हैं. देखिए ये एपिसोड.

As the dates of assembly elections have been announced for five states, all the parties are trying their best to woo the voters. But what is the political mood of the voters, we tried to find out by asking the people of Noida. Watch this episode of Joy E-Bike Reporter.

Advertisement
Advertisement