scorecardresearch
 
Advertisement

काशी के बाद अयोध्या की यात्रा पर जेपी नड्डा, हनुमान गढ़ी में की पूजा-अर्चना

काशी के बाद अयोध्या की यात्रा पर जेपी नड्डा, हनुमान गढ़ी में की पूजा-अर्चना

बीजेपी के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे. जेपी नड्डा ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ जेपी नड्डा ने अयोध्या में सरयू घाट पर पूजा की. इसके बाद नड्डा ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ पूजा अर्चना की. बता दें कि काशी से अयोध्या पहुंचने के बीच जगह-जगह मार्गों का डायवर्जन किया गया जिससे सुविधाजनक तरीके से यह सभी काशी से अयोध्या पहुंच सकें. वीवीआई के मूवमेंट के चलते अयोध्या प्रशासन की तरफ से लाइजनिंग अफसर भी तैनात किए गए. राममंदिर पर फैसले के बाद जेपी नड्डा और सभी मुख्यमंत्रियों की यह पहली अयोध्या यात्रा है. देखिए ये एपिसोड.

After Kashi's visit, BJP national president JP Nadda along with other BJP ruled state CMs including Assam CM Himanta Biswa Sarma, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, Haryana CM Manohar Lal Khattar and offered prayers at Hanuman Garhi temple. Earlier, they performed Arti at Saryu Ghat. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement