scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Case Update: कानपुर हिंसा में 24 घंटे में 12 आरोपी सलाखों के पीछे, देखें कहां तक पहुंची कार्रवाई

Kanpur Case Update: कानपुर हिंसा में 24 घंटे में 12 आरोपी सलाखों के पीछे, देखें कहां तक पहुंची कार्रवाई

कानपुर हिंसा मे आरोपियों के पोस्टर लगाने की योजना कामयाब होती दिख रही है, आम लोग आरोपियों के बारे में इनपुट दे रहे हैं और पुलिस धड़ाधड़ गिरफ्तारी भी कर रही है. पुलिस एक्शन का खौफ भी गहरा रहा है. अब आरोपी खुद आगे बढ़कर सरेंडर कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर सरेंडर नहीं किया तो घर-जायदाद पर बुलडोजर चलना तय है. पुलिस को शक है कि पोस्टर में चेहरे हैं जिन्होंने 3 जून को कानपुर में हिंसा का डर्टी गेम प्लान किया और उसे अंजाम तक पहुंचाया. यूपी पुलिस अब किसी सूरत में इन्हें बख्शने को तैयार नहीं है. यूपी पुलिस ने बड़ी उम्मीदों से ये पोस्टर लगवाए, उम्मीद ये कि हिंसा का सामना करने वाले कानपुर के लोग इनकी शिनाख्त करेंगे, इनके सुराग देंगे. लापता हो चुके इन आरोपियों को दबोचने में मदद करेंगे. 24 घंटे में 12 आरोपियों को दबोचा जा चुका है और अब तक 50 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. देखें ये एपिसोड.

In the Kanpur violence case, 50 accused have been arrested so far after the police released posters of 40 accused a day ago. Meanwhile, one minor accused has surrendered and two have already been arrested. The police had released the picture of 40 accused after searching all the evidence including CCTV. Watch this episode for complete details in this case.

Advertisement
Advertisement