यूपी में जारी धार्मिक विवादों के बीच कानपुर में शुक्रवार को दो समुदाय आमने सामने आ गए. बीजेपी प्रवक्ता की धर्म के बारे में विवादित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को नमाज के बाद यतीमखाना इलाके में दुकानें बंद कराने की कोशिश की गई तो टकराव हो गया. इसके बाद जमकर पथराव हुआ, इसमें कई लोग घायल हो गए. तस्वीरें गवाही दे रही हैं कि कैसे लोग हिंसक हो गए, काफी देर तक पथराव हुआ. पुलिस को हालात काबू करने में मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने हाताल पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान कई घंटे तक तनातनी रही. इस टकराव के कई घंटे बाद तक कानपुर में पुलिस अलर्ट मोड में रही. देर रात कमिश्नर डीएम और पुलिस कमिश्नर ने पुलिस फोर्स, पीएसी ,और आरएएफ के साथ हिंसा प्रभावित इलाको में फ्लैगमार्च किया. सीएम योगी ने भी देर तक रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कानपुर की घटना के बारे में जानकारी ली और हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए. देखें ये वीडियो.
A clash broke out in the two groups in Uttar Pradesh's Kanpur on Friday. A Muslim organization called to shut down shops at Kanpur's Parade Market over the alleged comments made by BJP leader Nupur Sharma about Prophet Mohammed in a televised debate. Stone pelting was done in Kanpur amid calls to shut shops over BJP leader's remark where two people got badly injured. Watch top news in this episode.