उत्तर प्रदेश का चौथा सबसे बड़ा नगर निगम कानपुर है. कानपुर 1400 करोड़ रुपये के बजट वाला प्रदेश का अमीर नगर निगम है. जिस निगम पर पिछले तीन बार से बीजेपी लगातार काबिज रही है. जिस नगर निगम में पब्लिक के मुद्दे हैं, सड़क-सफाई-सीवर-शिक्षा-स्वास्थ्य-सुविधा-सुरक्षा-सुशासन-विकास और भ्रष्टाचार है. उस कानपुर शहर के लोग क्या सोचते हैं? इसकी पड़ताल में आज तक की टीम कानपुर पहुंची. देखें ये वीडियो.
Kanpur is the fourth largest Municipal Corporation of Uttar Pradesh. Kanpur is the richest municipal corporation of the state with a budget of Rs 1400 crore. The Nagar Nigam on which BJP has been ruling continuously for the last three times. Watch this video to know Public reaction.