scorecardresearch
 
Advertisement

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तारी, पोस्टर वाले आरोपियों का सरेंडर, देखें न्यूज रूम से कवरेज

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में अब तक 50 गिरफ्तारी, पोस्टर वाले आरोपियों का सरेंडर, देखें न्यूज रूम से कवरेज

कानपुर हिंसा मे पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. हिंसा के एक-एक पहलू की जांच हो रही है, सबूतों की तलाश हो रही है. आरोपियों की तेजी से धरपकड़ भी जारी है. यूपी पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने के लिए पोस्टर लगवाए तो उसका भी असर दिख रहा है. पोस्टर लगने के बाद पुलिस को तेजी से सुराग मिल रहे हैं. कानपुर हिंसा की परतें लगातार खुल रही हैं. व्हाट्सएप चैट से साजिश का राजफाश हो रहा है कि कैसे ठेले पर पत्थर लाकर हमले किए गए और बोतल में पेट्रोल भरकर बम बनाए गए. न्यूज रूम से देखें कानपुर हिंसा पर अपडेट.

UP Police in Action over Kanpur Violence: Every aspect of the violence is being investigated, and evidence is being sought. The rapid arrest of the accused is also going on. UP Police put up posters to find clues about the suspects and it's working out for them. The layers of Kanpur violence are continuously unfolding. Watch updates on Kanpur violence from the Aajtak newsroom.

Advertisement
Advertisement