हिजाब पर एक बार फिर आज कर्नाटक में हंगामा बरपा है. एक तरफ हिजाब वाली छात्राएं और दूसरी तरफ भगवा स्कार्फ और गमछे के साथ छात्रों की भीड़. उडुपी से चिकमंगलूर तक शिवामोगा से मांड्या तक कर्नाटक के शहर-शहर में आज हिजाब के समर्थन और विरोध में प्रदर्शन होता रहा. इस बीच सरकारी कॉलेजों में हिजाब पर बैन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई अभी जारी है. कोर्ट की सुनवाई से पहले कर्नाटक के कॉलेज में जहां एक ओर छात्र भगवा पहनकर पहुंचे तो कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंची. इस दौरान कॉलेज के बाहर छात्र जमकर हंगामा कर रहे हैं. मांड्या में हिजाब पहने एक लड़की को प्रदर्शनकारी छात्रों ने घेर लिया. लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे थे. लड़की ने भी अल्ला हो अकबर का नारा लगाया वहीं छात्रों ने जय श्री राम के नारे लगाए. देखें ये एपिसोड.
On January 1, six Muslim students of a government Pre-University college in Karnataka's Udupi were barred from attending classes wearing a hijab. The college management cited a new uniform policy behind the reason for the ban. The issue has now spilled over to other government colleges in Udupi with several students protesting against a ban on hijab. 6 girls have filed a petition in the High Court regarding this. Watch this episode.