scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Controversy विवाद यूपी तक पहुंचा, ड्रेस कोड वाले मुद्दे में धुआंधार प्रहार

Karnataka Hijab Controversy विवाद यूपी तक पहुंचा, ड्रेस कोड वाले मुद्दे में धुआंधार प्रहार

शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर बवाल तो कर्नाटक से शुरु हुआ लेकिन इसका असर कई शहरों में दिखने लगा है. कोलकाता, हैदराबाद में छात्राएं विरोध पर उतरी हैं. हिजाब पहनकर छात्राएं पहनने के अधिकार पर पाबंदी का विरोध कर रही हैं. यूपी में कल पहले चरण का मतदान है लेकिन देश भर में ड्रेस कोड पर घमासान है. एक विवाद जो दक्षिण भारत के कर्नाटक में सुलगा वो यूपी चुनाव तक पहुंच गया. यूपी के चुनावी युद्ध में उतरे दिग्गज अब ड्रेस कोड वाले विवाद की आड़ में धुआंधार प्रहार कर रहे हैं. सवाल है कि क्या ये अनायास हुआ है ये भी किसी रणनीति के तहत किया गया प्रयास है. देखिए ये एपिसोड.

The ruckus over the dress code in a college started in Karnataka but its effect is visible in many cities. In Kolkata, Hyderabad, girls took to the streets. The controversy has now reached Uttar Pradesh the day before the first phase of voting. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement