scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka Hijab Row: हिजाब-भगवा विवाद ने लिया सियासी रुख, गर्माते जा रहे हालात

Karnataka Hijab Row: हिजाब-भगवा विवाद ने लिया सियासी रुख, गर्माते जा रहे हालात

कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों में धार्मिक लिबास पर रोक के आदेश के बाद बवाल मचा है. कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने-सामने हो गए हैं. मुस्लिम छात्राएं हिजाब पर रोक का विरोध कर रही हैं तो कई हिंदू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर कैंपस में नारेबाजी कर रहे हैं. कल हालात ज्यादा गर्म हो गए. इसे देखते हुए कर्नाटक सरकार ने 3 दिनों के लिए स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं. कर्नाटक हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई भी हो रही है. मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनने के अधिकार को बहाल करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. देखिए ये एपिसोड.

The controversy over the hijab in Karnataka has intensified, with students defying the government order to use uniform clothing to maintain 'unity and equality. Now, politics has also been intensified over the issue. BJP has alleged Congress for heating up the controversy. While the Karnataka High Court is hearing the petition. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement