scorecardresearch
 
Advertisement

Kejriwal-Mann Gujarat Visit: पंजाब के बाद केजरीवाल का मिशन गुजरात! 'मान' संग पहुंचे साबरमती आश्रम

Kejriwal-Mann Gujarat Visit: पंजाब के बाद केजरीवाल का मिशन गुजरात! 'मान' संग पहुंचे साबरमती आश्रम

पंजाब में कमाल दिखाने के बाद केजरीवाल में मिशन गुजरात शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री आज गुजरात के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी थे. केजरीवाल ने साबरमती आश्रम जाकर महात्मा गांधी का चरखा चलाया. भगवंत मान ने भी चरखा काता. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग बहुत इंकलाबी हैं, हमें उम्मीद है कि गुजराती भी देश की तरक्की में योगदान देने के लिए तैयार हैं. पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव में भी पूरे दम खम से उतरने जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये एपिसोड.

After the tremendous victory in Punjab, Aam Aadmi Party (AAP) is all set to win with the same zeal in Gujarat as well. Thus, Delhi CM Arvind Kejriwal is on Mission Gujarat. Bhagwant Mann was also present with Kejriwal during the visit. They visited the Sabarmati Aashram and tried their hand at Mahatma Gandhi's Charkha. Watch this episode for complete details.

Advertisement
Advertisement