Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस जंग की त्रासदी ने ना जाने कितने मासूमों के सिर से पिता का साया छीन लिया. आज आपको एक ऐसी ही तस्वीर यूक्रेन से दिखाने जा रहे हैं जब आपका दिल पसीज जाएगा. ये तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयां कर रही है. रूस से जंग के 12 दिनों के भीतर यूक्रेन से 17 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़कर जा चुके हैं. यूक्रेन की सरकार का कहना है कि अगर जंग नहीं रुकी तो ये संख्या 40 लाख जा सकती है. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine War: Kyiv, Chernihiv in the north, Mykolaiv in the south, and Kharkiv, the Ukraine's second-largest city, faced stepped-up shelling by Russia in war. Watch this video to know more updates of Russia-Ukraine war.