scorecardresearch
 
Advertisement

Lakhimpur Kheri Violence को लेकर आजतक पर Ajay Mishra और बेटे Ashish की सफाई, देखें

Lakhimpur Kheri Violence को लेकर आजतक पर Ajay Mishra और बेटे Ashish की सफाई, देखें

यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में आठ लोगों की जान चली गयी जबकि कई लोग घायल हो गए. मारे गए लोगों में चार किसान और चार बीजेपी कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. किसानों का दावा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिसमें किसानों की जान चली गई. वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का कहना है कि किसानों के उग्र प्रदर्शन में बीजेपी के 4 कार्यकर्ताओं ने दम तोड़ दिया. अजय मिश्रा के दावा है कि मौके पर उनके बेटे मौजूद नहीं थे. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने हिंसा के लिए किसानों को ही जिम्मेदार ठहराया है. आजतक से बातचीत में अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा मौके पर नहीं था. आजतक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष, दोनो ने ही इस मामले पर बात की और अपनी सफाई दी. देखिए ये एपिसोड.

A deadly clash broke out between a group of protesting farmers and the convoy of Union Minister of State (MoS) for Home Ajay Misra's son Ashish Misra in Uttar Pradesh's Lakhimpur Kheri on Sunday. The incident claimed the lives of eight people. The Union Minister of State (MoS) for Home Ajay Misra and his son Ashish Misra had an exclusive conversation with Aajtak over the whole incident. Watch the video to know what they said.

Advertisement
Advertisement