भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब हमारे बीच में नहीं रहीं. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने रविवार (6 फरवरी, 2022) को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार आज (रविवार) को ही शाम में मुंबई के शिवाजी पार्क में किया जाएगा. इसी बीच आजतक पर लता मंगेशकर की जीवनी लिखने वाले और जाने माने लेखक हरीश भिमानी ने लता मंगेशकर के अंतिम कुछ क्षणों के बारे में किस्से साझा किए. देखिए.