भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया. लता लगभग एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी संग उनकी टीम लता की देखरेख और इलाज कर रहे थे. उनका परिवार भी लगातार मीडिया के साथ लता के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट देता रहता था. अब लता मंगेशकर ने दुनिया को छोड़ दिया है. ऐसे में परिवार सहित उनके फैंस और फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. निधन की खबर के आने के बाद उनके परिवार सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. पूरा देश आज स्तब्ध है. देखें ये एपिसोड.