सबकी चहेती और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है. 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली है. लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. 8 जनवरी को उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया था. निधन की खबर के आने के बाद उनके परिवार सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. पूरा देश आज स्तब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लता मंगेशकर के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये एपिसोड.