स्वरलोक की मां सुरलोग की महायात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं. लता मंगेशकर के जाने से दुनिया भर में फैले उनके चाहने वाले बेजार हैं. उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे उनका कोई करीबी गुजर गया हो. भारत की तरह पाकिस्तान में भी लता मंगेशकर के जाने से शोक है. लता मंगेशकर भले ही कभी पाकिस्तान नहीं गई हों लेकिन करोड़ों पाकिस्तानी ऐसे हैं जिनका एक भी दिन लता मंगेशकर को सुने बगैर नहीं गुजरा. लता मंगेशकर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से लेकर आम जनता अपनी श्रद्धांजलि दे रही है. देखिए ये एपिसोड.