लता मंगेशकर के निधन की खबर से मनोरंजन जगत में सन्नाटा छाया हुआ है. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं. 8 जनवरी को उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था. लता दीदी की उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में एडमिट किया था. बता दें कि लता मंगेशकर को भारत रत्न, पद्म भूषण, दादा साहब फाल्के अवार्ड जैसे सर्वोच्च पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.