लॉरेंस बिश्नोई ने NIA के सामने दिए कबूलनामे में कई खुलासे किए. बड़ा खुलासा ये है कि लॉरेंस ने अमेरिका से गोल्डी बराड़ के जरिये जिगाना पिस्टल मंगवाकर गोगी गैंग को दी. इस पिस्टल को लेकर ये शक है कि ये उन तीन शूटरों को मिली जिन्होंने अतीक-अशरफ का कत्ल किया. 'न्यूजरूम' में 5 एंकर के साथ देखिए बड़ी खबरें.