लोकसभा चुनाव में AIMIM का गढ़ माने जाने वाली हैदराबाद वाली सीट पर इस बार घमासान है. असदुद्दीन ओवैसी के सामने बीजेपी ने कट्टर हिंदुत्वादी माधवी लता को उतारा है. यहां चुनाव से ठीक पहले आबादी पर एक रिपोर्ट सामने आने से यहां राजनीति और गरमा गई है. ऐसे में क्या हैदराबाद में ही घिर गए हैं ओवैसी? 'सीट सुपरहिट' में देखें ग्राउंड रिपोर्ट.