हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला हो रहा है. ये चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो चुका है. 1952 में 2019 तक इस सीट को जिसने भी जीता, केंद्र में उसी की सरकार बनी है. इस बार कौन मारेगा बाजी? क्या है जनता का मूड? देखें जॉय ई-बाइक रिपोर्टर.