scorecardresearch
 
Advertisement

Lucknow Lulu Mall News: लुलुमॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखें

Lucknow Lulu Mall News: लुलुमॉल में फिर पढ़ी गई नमाज, पुलिस ने दर्ज किया मामला, देखें

Lucknow Lulu Mall News: लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने का मामला तूल पकड़ चुका है. दरअसल, नमाज पढ़े जाने की घटना दूसरी बार सामने आई है. हिंदू महासभा के नेता ने आज लखनऊ पुलिस को एक और वीडियो सौंपा जिसमें दो लोगों को मॉल में नमाज पढ़ते देखा जा सकता है. पुलिस ने मॉल प्रबंधन की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. उसके मुताबिक बाहर के लोगों ने जानबूझकर मॉल में नमाज पढ़ी है. यानी उसका इशारा ये है कि ये मॉल को बदनाम करने की साजिश हो सकती है. वहीं हिंदू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी के घर आज उस वक्त पुलिस पहुंच गई जब वो आज शाम 6 बजे मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने पर अड़ गए. लुलु मॉल पर छिड़ा क्या है पूरा मामला, देखें इस वीडियो में.

More video has surfaced from Lulu Mall, in which some people can be seen doing Namaz. After which on the complaint of the Mall administration, police filed a case. It is being told that doing Namaz in the mall is another plan to disrupt the image of the Mall. Watch this video.

Advertisement
Advertisement