scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का युद्ध महायुद्ध की ओर बढ़ रहा, रूसी हमले से लवीव का तेल डिपो तबाह!

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का युद्ध महायुद्ध की ओर बढ़ रहा, रूसी हमले से लवीव का तेल डिपो तबाह!

यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध की ओर बढ़ रहा है. दुनिया की दो महाशक्तियों की जुबानी जंग कब असली लड़ाई में बदल जाए कोई नहीं जानता. अमेरिका राष्ट्रपति रणभूमि के पास आकर रूस को चेता रहे हैं, रूसी राष्ट्रपति को कसाई बता रहे हैं. इस बीच रूसी हमले से लवीव का तेल डिपो तबाह हो गया है, पूरा डिपो आग के गोले में बदल गया है, हर तरफ बस आग ही आग है. रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहर लवीव पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. बता दें कि हफ्ते भर बाद लवीव पर रॉकेटों की बारिश होने लगी.

Russia-Ukraine War: Ukrainian Interior Minister Vadym Denysenko said Russians have started destroying Ukrainian oil and food supplies. Meanwhile Lviv oil depot destroyed by Russian attack in Ukraine. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement