45 दिन तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आज समापन हो रहा है, जिस भव्यता के साथ महाकुंभ आरंभ हुआ था, उसी भव्यता के साथ इसका समापन हो रहा है. इन पूरे 45 दिनों में करीब 66 करोड़ लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. पहले दिन से पवित्र डुबकी लगाने का सिलसिला आजतक वैसे ही जारी रहा, भक्तों में वैसा ही उत्साह और वैसी ही उमंग आज भी देखने को मिली.