scorecardresearch
 
Advertisement

Narendra Giri Death Case में BJP, SP नेता समेत किन लोगों से होगी पूछताछ?

Narendra Giri Death Case में BJP, SP नेता समेत किन लोगों से होगी पूछताछ?

महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस उन तीन लोगों से भी पूछताछ करेगी जो 26 मई को महंत और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच हुए समझौते के वक्त मौजूद थे. समाजवादी पार्टी के नेता इंदु प्रकाश मिश्रा, बीजेपी नेता सुशील मिश्रा और मुरादाबाद के एएसपी ओपी पांडे से पुलिस पूछताछ करेगी. तीनों 26 मई को गुरू-शिष्य के बीच हुए समझौते के वक्त मौजूद थे. वहीं, निर्वाणी अखाड़ा के महाराज धर्मदास ने भी महंत की मौत को हत्या बताया. धर्मदास ने आशंका जताई कि महंत की हत्या में मठ को लोग मिले हुए हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी महंत की मौत को हत्या बताया और सीबीआई जांच की मांग की. देखें ये एपिसोड.

UP Police is investigating the death case of Mahant Narendra Giri. So far three people have been detained. According to sources, a written agreement between Narendra Giri and his disciple Anand Giri was recorded on May 26. Three people - Sushil Mishra, Indu Prakash Mishra and OP Pandey - were present at the time. All three will be called in for questioning by the UP police. Meanwhile Nirvani Akhara saint Dharamdas and BJP MP Sadhvi Pragya said that Narendra Giri has been murdered and asked CBI enquiry in the case. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement