scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra: अकोला में भारी बारिश का कहर, कई लोग बाढ़ में फंसे, पूरे जिले में इमरजेंसी के हालात, देखें 50 खबरें

Maharashtra: अकोला में भारी बारिश का कहर, कई लोग बाढ़ में फंसे, पूरे जिले में इमरजेंसी के हालात, देखें 50 खबरें

महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है. लोग मूसलाधार बारिश से बेहद परेशान हैं. महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का कहर टूट पड़ा है. अकोला में कई घर बाढ़ में डूब गए हैं और लोग बाढ़ में फंस गए हैं. पूरे जिले में इमरजेंसी के हालात हैं और यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. वहीं हिंगोली में कयादू नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया, जिसकी वजह से 6 गांवों का संपर्क टूट गया. गोपालगंज में भी बाढ़ के हालात हैं जिसके चलते आवाजाही प्रभावित हो गई है और लोग बांस से बने पुल के सहारे आना-जाना कर रहे हैं. देखें 50 खबरें का ये एपिसोड.

Heavy rain continues in Maharashtra. Rain has wreaked havoc in many districts of Maharashtra. Many houses have been submerged in the flood in Akola and people are trapped in the flood. There is a situation of emergency in the entire district and the rescue operation is going on here. People trapped in the flood are being evacuated safely. At the same time, the bridge built on the Kayadu river in Hingoli has been submerged, due to which the connectivity of 6 villages is broke. There is also flood situation in Gopalganj, due to which the movement has been affected and people are moving with the help of the bamboo bridge. Watch this episode of 50 Khabarein.

Advertisement
Advertisement