scorecardresearch
 
Advertisement

Hijab Controversy: हिजाब-बुरखा उतरवाने पर कॉलेज में बवाल, मुस्लिम छात्राओं के गंभीर आरोप

Hijab Controversy: हिजाब-बुरखा उतरवाने पर कॉलेज में बवाल, मुस्लिम छात्राओं के गंभीर आरोप

महाराष्ट्र के वाशिम में नीट परीक्षा के दौरान हंगामा तब देखने को मिला जब परीक्षा देने आई मुस्लिम छात्राओं से हिजाब-बुर्का उतारने को कहा गया. मुस्लिम छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा से पहले उनका हिजाब जबरन उतारा गया. पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की है. इस मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस से कहासुनी हो गई और इस दौरान कॉलेज के बाहर हंगामा भी हो गया. विस्तृत जानकारी के लिए देखें यह वीडियो.

During the NEET examination in Washim, Maharashtra, there was a ruckus when Muslim girl students who came for the examination were asked to remove their hijab and burqa. Muslim girl students allege that their hijab was forcibly removed before the examination. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement